शशिकला के बाद अब राहुल और सोनिया भी जल्द जायेंगे जेल : डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी

3202

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की नेता शशिकला को भ्रष्टाचार के कई आरोपो में दोषी पाया है
और सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई है
अब शशिकला मुख्यमंत्री तो नहीं बनेंगी बल्कि जेल जाएँगी, और अगले 10 साल वो किसी भी प्रकार का कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी

साफ़ है की शशिकला की राजनितिक जिंदगी अब ख़त्म हो गयी, और 4 साल जेल में ही उन्हें सड़ना होगा

शशिकला को जेल भेजने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉ सुब्रमण्यम स्वामी है
आज से 20 साल पहले डॉ स्वामी ने शशिकला और जयललिता के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस डाले थे
जयललिता तो मर गयी, अन्यथा वो भी आज शशिकला के साथ जेल जा रही होती

डॉ. स्वामी ने अपनी जीत पर ख़ुशी जताई है, और साथ ही साथ कहा है की, ये तो अब शुरुवात है
मैंने सालों से ही भ्रष्ट नेताओं पर केस डाले हुए है और कई और नेता जेल की ही रोटियां खाएंगे

डॉ. स्वामी ने ये भी कहा की, जल्द ही राहुल गाँधी और उसकी माँ सोनिया गाँधी भी जेल की ही रोटी खाती नजर आएगी, इन चोरो की मौज जल्द ही ख़त्म होगी
और इन सभी का हिसाब होगा

आपको बता दें की डॉ. स्वामी ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ डेक्कन हेराल्ड केस डाला हुआ है
जिसमे वो दोनों ही 50-50 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत पर है।

.