9 लाख रुपये क़े लूटकांड का लंका पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:- जनपद मे दिनांक 20-07-2020 को थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत पशु आहार महादेव फर्म के मालिक बृजेश यादव के मुनिम गुलाब यादव व नारायण राजभर से ट्रामा तिराहे पर हुई 09 लाख रुपये लूट का थाना लंका पुलिस द्वारा खुलासा, 04 लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के र 09 लाख रुपये, 02 अदद तमन्चा, 04 अदद जिन्दा कारतूस, 04 अदद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद।*
*दिनांक 20.7.2020 को थाना लंका क्षेत्र में पशु आहार महादेव फर्म के मालिक बृजेश यादव के मुनिम गुलाब यादव व नौकर श्री नारायण राजभर से ट्रामा तिराहे पर हुई 9,00000/- रुपये की लूट के सम्बन्ध में थाना लंका पर मु0अ0सं0 449/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत विवेचना प्रचलित है।*
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद वाराणसी के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक (नगर) व पुलिस अधीक्षक (अपराध) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम व स्वाट टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में गठित टीम द्वारा सुरागरसी –पतारसी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 23.7.2020 को थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लौटूवीर बाबा पुलिया के पास से लूट के अपराध को कारित करने वाले 4 अभियुक्तों को समय 17.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से लूट की धनराशि 09 लाख रुपया व 2 अदद मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त 4 अदद मोबाइल व 2 अदद तमन्चा व 4 अदद कारतूस व दूध का प्लास्टिक का बल्टा जिसको अपराधियों द्वारा जला दिया गया था के अवशेष बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रकाश में आया अभियुक्त अक्षय उर्फ रोहित यादव आईपीएल में 20 हजार रुपया हार गया था, इस सम्बन्ध में उसने अपने मित्र विशाल पाल से कहा कि मुझे रुपयो की बहुत अधिक आवश्यकता है इस पर विशाल ने कहा मैं अपने पड़ोसी बृजेश यादव का रुपया पांच-छः बार रथयात्र स्थित कुबेर काम्प्लेक्स में पहुंचा चुका हूं । प्रत्येक बार पांच – छः लाख रुपया दिया जाता है, यदि योजना बनाकर उसका पैसा लूट लिया जाये तो काफी रुपया मिल सकता है । योजनानुसार दिनांक 20.7.2020 को जैसे ही बृजेश यादव ने अपने मुनिम व नौकर को रुपया देकर भेजा वैसे ही विशाल पाल व सूरज ने इसकी सूचना अपने साथी रोहित अक्षय उर्फ रोहित यादव व शिवलाल पाल को भी तथा स्वयं भी यादव भवन के पास आ गया। अक्षय व शिवलाल पाल ने यादव भवन के पास अपनी मोटर साइकिल पैशन प्रो खड़ी करके बीएच यू कैम्पस से चोरी किये गये अपाचे पर सवार होकर ट्रामा सेन्टर तिराहे के पास आकर पैसा ले जा रहे मुनिम व नौकर की मोटर साइकिल में टक्कर मारकर दूध के बाल्टे में रखा पैसा छिनकर भाग गये और रास्ते में अपना कपड़ा बदल लिया तथा आपस में तीन–तीन लाख रुपया अक्षय उर्फ रोहित यादव एवं शिवलाल पाल ने ले लिया जबकि अपने साथी विशाल पाल व अजय उर्फ सूरज यादव को डेढ़-डेढ़ लाख रुपया दे दिया एवं अपाचे की मोटर साइकिल छित्तुपुर खड़ी करके वही पर प्लास्टिक के दूध के बाल्टा को पेट्रोल डालकर जला दिया। वहां पैदल आकर अपनी पूर्व से खड़ी मोटर साइकिल पैशन प्रो लेकर चले गये । आज हमलोग बिहार जाने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़े गये।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-*
1.शिवलाल पाल पुत्र राजाराम पाल निवासी छित्तुपुर थाना लंका उम्र 20 वर्ष
2.अक्षय उर्फ रोहित यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी सिरगोर्धनपुर उम्र 19 वर्ष
3.विशाल पाल पुत्र सट्टर पाल निवासी नैपुराकला थाना लंका वाराणसी उम्र 20 वर्ष
4.अजय उर्फ सूरज यादव पुत्र दशरथ प्रसाद यादव निवासी नैपुराकला थाना लंका वाराणसी उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1.अभियुक्त शिवलाल पाल उपरोक्त से लूट का 03 लाख रुपया व एक अदद तमन्चा 315 बोर व 2
अदद कारतूस व लूट में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल ।
2.अभियुक्त अजय उर्फ रोहित यादव उपरोक्त से लूट का 03 लाख रुपया व एक अदद तमन्चा 312 बोर
व एक 2 अदद कारतूस व लूट में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल ।
3.अभियुक्त विशाल पाल उपरोक्त से लूट का 01.50 लाख रुपये व लूट मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल ।
4.अभियुक्त अजय उर्फ सूरज यादव उपरोक्त से लूट 01.50 लाख रुपये व लूट मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल ।
5. अपराध मे प्रयुक्त 2 अदद मोटर साइकिल (टीवीएस अपाचे व पैशन प्रो) ।
6. अभियुक्तगण शिवलाल पाल व अक्षय उर्फ रोहित की निशानदेही पर दूध का बल्टा जिसमें 09 लाख रुपये लूटा गया था को जला दिया गया था के अवशेष की बरामदगी ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त शिवलाल पाल पुत्र राजाराम पाल*
1.मु0अ0सं0 385/2020 धारा 379/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0 449/2020 धारा 392/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी।
3.मु0अ0सं0 451/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका वाराणसी ।
*अभियुक्त अक्षय उर्फ रोहित यादव पुत्र बाबूलाल यादव*
1.मु0अ0सं0 385/2020 धारा 379/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0 449/2020 धारा 392/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी।
3.मु0अ0सं0 452/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका वाराणसी
*अभियुक्त- विशाल पाल पुत्र सट्टर पाल*
1.मु0अ0सं0 385/2020 धारा 379/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0 449/2020 धारा 392/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी।
*अभियुक्त- अजय उर्फ सूरज यादव पुत्र दशरथ प्रसाद यादव*
1.मु0अ0सं0 385/2020 धारा 379/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0 449/2020 धारा 392/411 आईपीसी थाना लंका वाराणसी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक थाना लंका महेश पाण्डेय 1.उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय स्वाट टीम प्रभारी
2.उ0नि0 उपेन्द्र यादव थाना लंका 2.उ0नि0 प्रदीप यादव स्वाट टीम
3.उ0नि0 शशि प्रताप सिंह थाना लंका 3.उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह स्वाट टीम
4.उ0नि0 रवि यादव थाना भेलूपुर 4.हे0का0 पुनदेव सिंह स्वाट टीम
5.हे0का0 नागेन्द्र यादव 5.हे0का0 घनश्याम वर्मा स्वाट टीम
6.का0 बन्टी सिंह 6.का0 चन्द्रसेन सिंह स्वाट टीम
7.का0 मनीष कुमार यादव 7.का0 रामबाबू स्वाट टीम
8.का0 अमित सिंह 8.का0 अनूप कुशवाहा स्वाट टीम
9.का0 भानू प्रताप सिंह 9.का0 शिवबाबू स्वाट टीम
10.का0 मुत्युन्जय सिंह स्वाट टीम
11.का0 नीरज मौर्या स्वाट टीम
12.का0 वीरेन्द्र यादव स्वाट टीम