कैण्ट स्टेशन पर आंतकी गतिविधि क़ी जानकारी के बाद,मचा हड़कंप तलाशी अभियान तेज
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी। मानो ऐसा लगता हैं की अपनी काशी को किसी क़ी नजऱ सी लग गयीं हैं।काशी सभ्यता व सांस्कृतिक व धार्मिक शिक्षा के लिये प्रख्यात हैं।
पर समय -समय पर मानवता के दुश्मन बन चुके आंतकवादियो ने काशी में अपने ग़लत मनसुबो में कामयाब भी हुये हैं।
हम बता दे क़ी वर्ष 2006 मे आतंकवादियों ने कैंट स्टेशन पर भी बम धमाका किया था। किया था जिसमे 11 निर्दोष व्यक्ति की जाने भी गयी थी।
आरपीएफ अधिकारी के अनुसार आंतकवादी गतिविधि क़ी जानकारी मिलने क़े बाद कैन्ट परिसर में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया हैं।
औऱ निर्दोष व्यक्ति की प्राण भी लिये है। अध्यात्म की नगरी काशी में आतंकवादी अपने नापाक मंसूबे को अंजाम दे चुके हैं। आतंकवादियों ने 2006 में कैंट स्टेशन पर भी बम धमाका किया था। इस धमाके में 11 लोगों की जान गयी थी। उस दिन के बाद यहाँ सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गयी है। आरपीएफ अधिकारी के अनुसार आतंकी इनपुट मिलने के बाद गुरुवार को पूरे रेलवे स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली गयी।
आरपीएफ इन्स्पेक्टर अनूप सिन्हा क़े अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन 2006 मे आतंकवादी हमला क़ी समस्या से झेल चुका हैं। और आंतकवादी पुनः अपने गलत इरादे मे कामयाब न हो सके
इसको लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े चार पहिया वाहनों की भी सघन तलाशी ली गयी और यात्रियों क़े बैंग भी चेक किये जा रहे हैं।
आतंकवादियों की खुफिया इनपुट मिलने क़े बाद पूरे स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी कैंट, सिगरा थाने की पुलिस और मिर्ज़ापुर के बम डिस्पोज़ल स्क्वाएड के साथ निरीक्षण किया है।
पूरे परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में हर चीज़ की बारीकी से जांच की गयी है।
चेकिंग के दौरान शामिल टीम:-
आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के जवान सहित मिर्ज़ापुर से बम और डॉग स्क्वाएड भी मौजूद रहे।