वाराणसी : जिला एवं सत्र न्यायालय व कलेक्ट्रेट अग्रिम आदेश तक बंद
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : गोलघर कचहरी पर कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर के कंटेनमेंट जोन में आने जाने के कारण अग्रिम आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सोमवार को कोरोना का एक मरीज मिला था, जिसके बाद जनपद न्यायाधीश उमेश चन्द्र शर्मा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर न्यायालय को बंद करने का आदेश दिया है।
अपने आदेश में कहा है कि न्यायिक कार्य बंद रहने के दौरान रिमांड व जमानत की कार्यवाही अवकाश के दिनों की प्रक्रिया के अनुसार संचालित रहेगी। न्यायालय परिसर बंद रहने के दौरान सामान्य वादों में तिथि नियत की जायेगी। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारी अपना आनलाईन प्रशिक्षण अपने निवास से नियमित रूप से प्राप्त करते रहेंगे। एडीएम सिटी वाराणसी ने आदेश जारी कर कलेक्ट्रेट को भी अगले आदेश तक बंद करने की सूचना दी है।