जनपद वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया शहर का पैदल मुआयना, बिना मास्क वालों पर हुई कार्रवाई
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
कोरोना के इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन और प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइज़री का अनुपालन करवाने हेतु वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी और एसएसपी वाराणसी ने सोमवार को शहर के लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा तथा सिगरा इलाकों में पैदल भ्रमण कर दूकानदारों और राहगीरों का मास्क न पहनने पर उनका चालान किया गया। बाइक और चार पहिया वाहन से चलने वाले लोगों की भी चेकिंग की गई और मास्क न पाए जाने पर उनलोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गयी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दुकानदारों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हिदायत दी। जिसमें भ्रमण के दौरान जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान चला रहे थे। उनका चालान किया गया और उनके दूकान की फोटोग्राफी कराई गयी।