जनपद मे फ़र्ज़ी पत्रकारों का बना हुआ है जमावड़ा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी ध्यान दें।
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद मे लॉकडाउन के बीच फ़र्ज़ी पत्रकारों का खेल जारी है। अवैध परिचय पत्र बनाकर प्रेस लिखकर , भोले- भाले लोगों को लूटने मे कोई कसर नही छोड़ रहें है। यहां तक की गाड़ी पर प्रेस लिखकर धौस जमाते हुए लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाते हुए फर्राटे भरकर बाइक निकालकर सड़को पर सैर सपाटा कर रहे है।
हद तो तब हो गयी जब बिना किसी रजिस्टर्ड संस्थान के गले प्रेस कार्ड पहनकर कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय रोटी बैंक की (अध्यक्षा) श्रीमती पूनम सिंह के घर पहुंच कर, अनुराग पाण्डेय नामक फ़र्ज़ी पत्रकार ने ज़िलाधिकारी की ओर से भेजे गये जाँच अधिकारी (स्टेनो) बताकर पैसे एठने के लिये भूमिका बनाने लगा।
वक़्त रहते पूनम सिंह ने जाँच पड़ताल की तो यह अनुराग पाण्डेय मंडुआडीह थाना अंतर्गत भुल्लनपुर 34वीं वाहिनी PAC क्षेत्र का निवासी निकला और इसकी पहचान एक फ़र्ज़ी पत्रकार के रूप में हुई।
पूनम सिंह द्वारा इस पर FIR भी दर्ज करा दी गई है परंतु ये आए दिन मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाता है और तेजाब फेकने की धमकी देता है।
खैर यह तो पकड़ मे आ गया लेकिन अभी बहुत सारे फ़र्ज़ी पत्रकार व फ़र्ज़ी न्यूज़ चैंनल बनाकर सीधे-साधे लोगों को डरा धमाकर अवैध धन उगाही मे व्यस्त व मस्त है।
इन सभी पर वक्त रहते सख़्त से सख्त कार्रवाई की आवश्कता है अन्यथा जो रजिस्टर्ड चैनल हैं वो ऐसे लोगों की वजह से परेशान होते रहेंगे।