दर्दनाक खबर : सिगरा स्थित हाईटेंशन तार के पोल पर चढ़े संविदा कर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : AAKASH TIWARI

वाराणसी : आज शनिवार की दोपहर सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिगरा स्टेडियम के गेट नंबर दो के ठीक सामने नगर निगम की बाउंड्री वाल से सटे हुए हाईटेंशन तार के पोल पर कार्य कर रहे संविदा बिजली कर्मी (रोहित बिन्द उर्फ़ कल्लू, निवासी गांधी चबूतरा शिवपुरवा थाना सिगरा) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुचे परिजनों का रो-रो का बुरा हाल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा बिजली कर्मी पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था, की अचानक से लाइन चालू हो गई और संविदा बिजली कर्मी हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद संविदा बिजली कर्मी कुछ ही देर में तार के सहारे झूल गया।

इस घटना के बाद बिजली विभाग की बहुत बड़ी कमी सामने आई है। जिसमें बिजली विभाग द्वारा उक्त संविदा कर्मी को पहले तो उचित सुरक्षा कि‍ट उपलब्ध नहीं कराया गया और कैसे और किन परिस्थितियों में लाइन को बिना संविदा कर्मी को सूचित किए चालू की गई ? बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही से लोगों में आक्रोश का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली कर्मी का शव 1 घंटे तक खंभे पर लटकता रहा। फिलहाल मौत की सूचना पर सिगरा थाना की पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर बि‍जली वि‍भाग के कर्मचारियों की मदद से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार