दशाश्वमेध पुलिस की बड़ी कामयाबी : अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : SHASHIKESH TIWARI

वाराणसी : जनपद में फल फूल रहे अवैध अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़ वाराणसी पुलिस ने किया है। दशाश्वमेध पुलिस के द्वारा शुक्रवार की सुबह अवैध अंग्रेजी शराब को सफलता पूर्वक पकड़ा गया है। जनपद के बीचों बीच स्थित गोदौलिया चौराहे से क्रास हो रही एक पिकअप गाड़ी की तलाशी अभियान के अंतर्गत उसमें लदी लाखों की अवैध शराब बरामद हुई है। पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार चालक के अनुसार ये शराब अवैध रूप से बिहार में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।

शुक्रवार की सुबह दशाश्वमेध थाने पर तैनात क्राइम टीम प्रभारी दिलेश सरोज की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की से सूचना मिली की एक पिकअप वाहन संख्या PB07BQ5047 हाइवे पर जाम की वजह से नारिया से गोदौलिया होकर मैदागिन के रास्ते में अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने वाला है, जो कुछ ही देर में गोदौलिया चौराहे से पास होगा। इस सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर को साथ लेकर पिकअप गाड़ी का इंतज़ार किया गया। थोड़ी देर बाद उक्त पिकअप पाण्डेयहवेली की तरफ से गोदौलिया की तरफ आती दिखी तो मुखबिर ने उसकी तरफ इशारा किया, इसपर पुलिस टीम सतर्क हो गई और उक्त पिकअप को रोक लिया गया।

इस दौरान चालक सत्येंद्र शर्मा निवासी नगलोई, थाना-नगलोई, नई दिल्ली पुलिस को देखकर भगाने लगा। जिसपर उसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पहले तो चालक कुछ नहीं बोला लेकिन जब पुलिस द्वारा डीसीएम की तलाशी ली गयी तो उसमे से 62 पेटी शराब कुल 1464 बोतल हरियाणा मेड इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टेज शराब की बोतल बरामद हुई है। दशाश्वमेध पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना देते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार