वाराणसी : लंका थानाक्षेत्र में छेड़खानी के विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, चार पुलिस हिरासत में

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : AAKASH TIWARI

वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती की रहने वाली महिला के साथ तीन दिन पूर्व पड़ोसी गांव टिकरी के लड़कों ने छेड़खानी और छींटाकशी किया। इसके बाद आपस में कहासुनी हुई। मंगलवार को भी दोनों बस्ती के लड़को में हल्की मारपीट हुई। बुधवार की सुबह हरिजन बस्ती के लड़कों को सड़क पर रोककर यादव बस्ती के लोग पिटाई करने लगे जिसके बाद नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती के सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष लाठी डंडे लेकर यादव बस्ती में पत्थरबाजी शुरू कर दिए। बवाल को देख महिलाएं और पुरुष जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर अपने घरों में घुस गए और सूचना पर यादव बस्ती के लोग भी इकट्ठा हो गए।

मामले की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पीआरवी,बज्र और काफी संख्या में फोर्स पहुंच गई। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर लंका और रमना चौकी प्रभारी कश्यप सिंह पहुंचकर मामले को शांत कराए। इसके दौरान टिकरी और नरोत्तमपुर गांव के प्रधानों ने पुलिस की मौजूदगी में बैठकर सुलह समझौता भी कराया।

सुलहनामा लिखने के दौरान दोनों पक्षों में फिर बहसबाजी शुरू हो गयी जिसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों चार लोगों को हिरासत में लेकर लंका थाने भेज दिया और शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। जिसमें बाबुलाल,विनोद और रामदुलार यादव बस्ती से और राजेश हरिजन बस्ती के हैं। शांति के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार