ग्रामप्रधान पर चाक़ू से हमला करने वाले,आरोपी को लोहता पुलिस ने गिरफ़्तार किया

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : SHASHIKESH TIWARI


वाराणसी:-जनपद मे लोहता थानाक्षेत्र अन्तगर्त विशुनपुर गाँव में रस्ते के विवाद में प्रधान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की। पकडे गए अभियुक्त के पास से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।आरोपी ने रास्ते के आपसी विवाद को लेकर में प्रधान पर हमला किया था।

लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि विशुनपुर गांव निवासी नंद किशोर सिंह जो की मौजूदा ग्राम प्रधान व जंग बहादुर सिंह से रास्ते को लेकर कल मंगलवार को विवाद हो गया जिसपर जंग बहादुर ने ग्राम- प्रधान को सड़क पर अकेला पाकर चाकू से प्रहार कर फरार हो गया था।

ग्राम प्रधान नंद किशोर सिंह ने जंग बहादुर सिंह पर नामजद आरोप लगते हुए थाने मुक़दमे पंजीकृत किया था द। इस पर पुलिस टीम जंग बहादुर की तलाश में लगी थी।
बुधवार को पुलिस द्वारा थानक्षेत्र में चलाई जा रही कोविड महामारी के सन्दर्भ में मास्क की चेकिंग के दौरान सब इन्स्पेक्टर जनक सिंह और सा इन्स्पेक्टर संदीप कुमार पाण्डे को मुखबिर ने सूचना दी कि नामद अभियुक्त जंग बहादुर कहीं भागने की फिराक में और इस समय विशुनपुर ललन सिंह की बगिया के पास मौजूद ,पुलिस टीम ने जंग बहादुर सिंह को मौके से दबीश देकर कर गिरफ्तार कर लिया और उसके पैसे कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।पकड़े गये आरोपी पर सम्बधित धराओं में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार