कोरोना का कहर जारी डॉक्टर, सिपाही समेत जिले में 93 व्यक्ति मे कोरोना वायरस क़ी पुष्टि

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : SHASHIKESH TIWARI

वाराणसी- जनपद मे कोरोना का कहर जारी है। इसी क्रम मे पूर्वाहन तक 50 तथा सायं तक 43 सहित कुल 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 40 कोरोना मरीज स्वस्थ हो घरों के लिए डिस्चार्ज*

आज जनपद में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 339 रिपोर्ट में से 50 तथा सायं तक प्राप्त 736 रिपोर्ट में से 43 सहित कुल प्राप्त 1075 रिपोर्ट में से 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1479 हो गया है। जबकि 625 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 820 है। जबकि 34 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
आज संक्रमित पाए गए मरीजों में नाटी इमली ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा, सिकरौल सेंट्रल जेल रोड थाना कैंट, मलदहिया थाना कैंट, राजराजेश्वरी नगर कॉलोनी गिलट बाजार थाना शिवपुर, मैदागिन कोतवाली बैरक में रहने वाला सिपाही, उदयनगर कॉलोनी लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार थाना कैंट, नई बस्ती हुकूलगंज थाना कैंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन पांडेपुर में रहने वाला पुलिस, शांतिपुरम कॉलोनी छोटा लालपुर थाना कैंट, परमहंस नगर कॉलोनी चोलापुर, पहड़िया थाना कैंट, कादीपुर थाना शिवपुर, छोटा लालपुर पांडेपुर, तारा धाम कॉलोनी महमूरगंज थाना सिगरा, आनंदपुरी कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, राजाबाजार नदेसर थाना कैंट, सरायनंदन खोजवा थाना भेलूपुर, महाबीर कॉलोनी कोलहुआ कमच्छा, एसपी कटरा के पीछे सोनिया थाना सिगरा, महामनापूरी कॉलोनी थाना लंका, भदैनी थाना भेलूपुर, तिलभांडेश्वर थाना भेलूपुर, ईश्वरगंगी नरहरपुरा जगदीश्वर मठ थाना कोतवाली के महंत, बाबतपुर थाना बड़ागांव, नदेसर थाना कैंट, मैदागिन कोतवाली, लक्ष्मीपुरा कॉलोनी थाना कैंट, कैंट थाने का कांस्टेबल, सिकरौल सेंट्रल जेल रोड थाना कैंट, कतुआपूरा थाना कोतवाली, पांडेपुर, शिवपुर, संजय नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, शिफा कॉलोनी खजूरी पांडेपुर थाना कैंट, महमूरगंज रोड थाना सिगरा, दाऊजी कांप्लेक्स छित्तूपुर थाना सिगरा, छित्तूपुरा चंदुवा थाना सिगरा, थर्ड फ्लोर बिर्दोपुर थाना भेलूपुर, पंचकोशी रोड नॉर्मल स्कूल के पास थाना शिवपुर, चांदमारी लालपुर थाना शिवपुर, जेतपुरा, इंदिरा नगर कॉलोनी चितईपुर थाना मंडुआडीह, सत्यम नगर कॉलोनी चिरईगांव, साधवा लाला हुकूलगंज थाना जैतपुरा, लक्ष्मीपुरा अंधरापुल थाना कैंट, बुलानाला थाना कोतवाली, राजातालाब थाना रोहनिया, राम गांव पलहीपट्टी थाना चोलापुर, जगदीशपुर सेवापुरी थाना कपसेठी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर थाना भेलूपुर में रहने वाला डॉक्टर, चौक, कंदवा रोहनिया खाने वाला सिक्योरिटी एजेंसी कर्मी, चेतगंज फायर स्टेशन का सिपाही, लहरतारा थाना मंडुआडीह, सारनाथ अनमोल नगर, तपस्या अपार्टमेंट तुलसीपुर थाना भेलूपुर, नईबस्ती हुकूलगंज थाना कैंट, महगांव सिंधोरा थाना चोलापुर, गयापुर आराजीलाइन, महामंडल नगर लहुराबीर थाना चेतगंज, अशोक विहार फेज-1 थाना सारनाथ, रूस्तमपुर थाना सारनाथ, लक्ष्मी कुंड, पंचकोशी पांडेपुर, रानीपुर भेलूपुर, सत्यम नगर कॉलोनी चिरईगांव, शुभम हॉस्पिटल, खोजवां शक्तिनगर थाना भेलूपुर, मीरा नगर एक्सटेंशन, लहंगपूरा औरंगाबाद, गायघाट थाना आदमपुर, गंगोत्री नगर कॉलोनी नेवादा थाना लंका, मिर्जामुराद तथा सिगरा बैंक कॉलोनी के रहने वाले हैं। यह हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार