36 लाख क़े शराब क़े साथ,1 तस्कर को रोहनिया पुलिस ने गिरफ़्तार किया

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : SHASHIKESH TIWARI

वाराणसी। जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान क़े तहत रोहनिया थाने पुलिस को आज बहुत ही बड़ी कामयाबी मिली हैं। रोहनिया पुलिस ने हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए ले जा रही 36 लाख रुपये की अंग्रजी शराब पकड़ लिया हैं


रोहनिया प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने बतया कि आबकारी निरीक्षक तृतीय विष्णु प्रताप सिंह के टीम व रोहनिया पुलिस ने संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान रोहनिया थाने के अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईवे स्थित लठिया चौराहे पर हरियाणा से बिहार के लिए जा रही डीसीएम ट्रक को पुलिस ने हाथ देकर रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने पुलिस को कुचलने के नीयत से ऊपर डीसीएम चढ़ाने का प्रयास करके भागने का प्रयत्न किया।
पुलिस ने पीछा कर डीसीएम ट्रक को रोक लिया, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की 310 पेटियां बरामद की गयी। जो हरियाणा से बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। रोहनिया प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 36 लाख रुपया है। शराब सहित ट्रक तथा चालक अमरजीत सिंह निवासी कांग थाना तरन तारन सदर जिला तरन तारन पंजाब को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे

रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी, एसएसआई घनश्याम शुक्ल, उप निरीक्षक मनोज कोरी, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी, कांस्टेबल अविनाश शर्मा, कांस्टेबल शशिपाल सिंह तथा आबकारी निरीक्षक तृतीय विष्णु प्रताप सिंह, कांस्टेबल चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल हरकेश पांडेय, कांस्टेबल गुड्डू कुमार इत्यादि टीम ने मुख्य रूप से शामिल रहें।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार