जनपद में कोरोना की चपेट में आज आए 24 नए मरीज और हुई एक महिला की मौत

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : AAKASH TIWARI

वाराणसी : जनपद में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दिनांक 04-07-2020 को शाम तक बीएचयू लैब द्वारा जारी 94 रिपोर्ट में से 24 कोरोना संक्रमित मरीज नए मिले हैं।
वही आज जनपद में कोरोना से 22वीं मौत हुई। मृत मरीज 60 वर्षीय महिला थी जो चौक थाने के दालमंडी की निवासिनी थी। यह महिला शुगर एवं श्वास रोग से पीड़ित से पहले से पीड़ित थी और एसएसआई हॉस्पिटल बीएचयू में इसका उपचार चल रहा था। जनपद में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 600 पार हो चुकी है, जबकि 340 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इसी क्रम में जनपद में अब तक 133 रेड जोन, 25 आरेंज जोन व 132 ग्रीन जोन कुल 290 हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं। वहीं नए 10 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।
वहीं शनि‍वार को पहले से इलाज करा रहे 05 कोरोना मरीजों के सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

नए हॉटस्पॉटों की सूची इस प्रकार है:-
हनुमान मंदि‍र बजरडीहा, गौतम नगर सुसुवाही, अनीता राय लॉज, छि‍त्‍तूपुर, काया संस्‍थान पिंडरा, मि‍श्रा लॉज लंका, डुमराव बाग कॉलोनी अस्‍सी, आनंद सिंह, संत नि‍वास, रश्‍मि‍ नगर, गंगा पति‍ अपार्टमेंट लंका, वि‍जय नगर कॉलोनी भेलूपुर, टेढ़ी नीम दशाश्‍वमेध, परमहंस आश्रम लंका, ग्राम रमना लंका, अन्‍नपूर्णा नगर कॉलोनी वि‍द्यापीठ गेट नंबर 1, कि‍रहि‍या खोजवां, रामा चाइल्‍ड केयर सेंटर, बालाजी नगर लंका, डीएलडब्‍ल्‍यू कॉलोनी, ककरमत्‍ता, ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड, एसबीआई एटीएम के करीब सुंदरपुर, सि‍द्धार्थ संतुष्‍टि‍ अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी लंका को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है।

आज शनि‍वार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 242 सैंपल जांच के लि‍ये एकत्र कि‍ये गये हैं। अबतक 13119 सैंपल लि‍ये जा चुके हैं। जिसमें से 12263 सैंपल की रि‍पोर्ट आ चुकी है और शेष 856 की रि‍पोर्ट आनी बाकी है।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार