यूपी : पुलिस विभाग का बर्खास्त सिपाही गिरोह बनाकर करता था पशु तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : CHIEF EDITOR

उत्तर प्रदेश : स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की मिर्जापुर के डवक क्षेत्र से पिकअप पर पशु लादकर तस्कर नौबतपुर चेक पोस्ट की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद बबुरी पुलिस के साथ स्वाट टीम बनौली चट्टी पहुंची और घेराबंदी कर 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का सरगना पुलिस महकमे से बर्खास्त सिपाही अनिल सिंह है, जिसे विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत खालिसपुर गांव का रहने वाले अनिल सिंह को कुछ माह पहले ही बर्खास्त किया गया था। उसका नाम मुगलसराय पुलिस के कथित वसूली लिस्ट को वायरल करने के बाद चर्चा में आया था।

गिरफ्तार अनिल ने पुलिस को बताया कि मिर्जापुर और प्रयागराज से पशुओं को पिकअप सहित अन्य वाहनों में भर कर उन्हें चंदौली जिले से होते हुए बिहार और कोलकाता पहुंचाते थें। इस दौरान पुलिस को कैसे चकमा देना है इसकी प्लानिंग अनिल सिंह करता था। पकड़े गए पशु तस्करों में हनी सिंह के साथ शाहकुटी निवासी बाबू यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, टड़िया निवासी राजकुमार यादव, किशन यादव, नौबतपुर निवासी रमेश, कमलेश शामिल हैं।

पुलिस टीम ने तस्करों के पास से 6 मवेशी, चोरी की 01 पिकअप, 17 मोबाइल फोन, सोने की दो चेन, तीन अंगूठी व 17 हजार रुपये नकद बरामद किए है।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार