अगर आपके जियो(JIO) की स्पीड कम है तो इस सेटिंग से नेट स्पीड 3 गुना तक बढ़ाएँ

1341

INTERNET WORLD: जब से भारत में जियो(JIO) ने अपनी सेवाएँ शुरू की हैं तब से इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आ गई है, आज लगभग सभी के पास जियो(JIO) का सिम और उसकी इंटरनेट सुविधा है ये तो हम सभी जानते है के रिलायंस जियो(JIO) के आने से कस्टमर्स को कितना फायदा मिला है, पहले जहां लोगों को कुछ जीबी के लिए प्रतिमाह 500-1000 रूपए तक का रीचार्ज कराना होता था तो वहीं जियो(JIO) के आ जाने से इंटरनेट की मासिक दर 75% से कम हो गई है और इंटरनेट दर में भारी गिरावट आई है, यही नहीं जियो(JIO) अपने सारे उपभोगताओं को हर पैक के साथ फ्री एसटीडी/लोकल कॉलिंग और अन्य मुफ्त सुविधाएं जैसे कॉलर टयून और जियो टीवी एप्प देती है जिसे आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपयोग कर सकते हैं जो जियो(JIO) के तरफ हम सभी को आकर्षित करती है। जियो में इतनी ज़्यादा सुविधाएं होने के कारण लोग जियो से जुड़ रहे हैं और जियो अपना नेटवर्क देश के हर कोने तक पहुचाने में जुटी हुई है जिसकी वजह से कई जगहों पर लोगों को जियो की धीमी गति की असुविधा हो रही है जिसे हमने एक विशेष तरह से आप सभी के लिए सुलझाने की कोशिश की है, कृपया नीचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक उपयोग करें।  how to increase jio speed how to increase jio speed

एपीएन सेटिंग्स  :

 

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन के ‘Settings’ में जाना होगा और फिर इसके बाद आपको ‘Cellular Network’ या ‘SIM Cards and Mobile Networks’ पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग में Access Point Names पर जाना है , यहां आपने जिओ सिम सेटिंग्स को पर टैप कर ओपन करना है । और फिर आई एक विंडो में आपको एंट्रीज़ एडिट करनी होंगी।
  • उस विंडो में आप नीचे दी गई डिटेल्स को एडिट करें।

  1. Server : google.com
  2. Authentic Type: None
  3. APN type: Default
  4. APN Protocol : IPV4
  5. APN Roaming Protocol : IPV4
  6. Bearer: LTE

 

STEPS TO MAKE JIO VPN FOR FAST INTERNET

  • अब एडिट की गयी सभी एंट्रीज़ को सेव करें।
  • प्रोफाइल फिर से सेलेक्ट करें,  इस बात का ध्यान रहे कि यह सभी बदलाव आप एपीएन का बैकअप लेने के बाद ही करे।
  • सेटिंग पूरी हो जाने के बाद सभी चंजेस को सेव करें और अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करें।

how to increase jio speed,how i increase jio speed,how to speed up jio,jio access point,jio speed slow,apn for jio,jio tricks,jio 4g apn settings,how to increase jiofi speed,jio access point setting,how to increase speed of jio,how to increase jio net speed,jio apn settings,jio internet settings,how increase jio speed,jio net slow problem,how to increase the speed of jio,reliance jio server down today,how to boost jio speed,access point for jio,reliance jio speed problem,how to increase jio speed in iphone,how to speed up jio net,how to improve jio speed,how to speed up jio internet,how to increase reliance jio speed,जियो स्पीड कैसे बढ़ाएं,जियो फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं,जियो स्पीड बढ़ाने के तरीके,जियो की स्पीड कैसे बढ़ाये,जियो की स्पीड बढ़ाने का तरीका