भैया ये मोदी राज है : जल्द ही भ्रष्टाचार के खिलाफ ये हथौड़ा माँ-बेटे पर भी चलेगा

1856

ये मोदी का वार है — भ्रष्टाचारियों पर हमला और तेज़ होगा —
अभी CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा भ्रष्टाचारियों को बचाने के अपराध में घेरे में थे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर – दो दिन पहले CBI के एक अन्य पूर्व डायरेक्टर ए पी सिंह पर मोईन कुरैशी के साथ सांठ गाँठ करने के लिए केस रजिस्टर किया गया है -कुरैशी पर अलग किया गया है —

कल प्रवर्तन निदेशालय के एक हाई प्रोफाइल भ्रष्ट अधिकारी पूर्व संयुक्त निदेशक जे पी सिंह और छत्तीशगढ़ के प्रमुख सचिव बी एल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है – जे पी सिंह पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपियों से 15 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है और बी एल अग्रवाल पर सी बी आई में चल रही जांच को प्रभावित करने के लिए 1.5 करोड़ की रिश्वत देना उजागर हुआ है —

अभी कुछ दिन पहले नॉएडा के अनुभव मित्तल को 3700 करोड़ के गबन के लिए गिरफ्तार किया गया और नॉएडा का ही चीफ इंजीनियर यादव सिंह जेल में है जिसकी करोड़ो की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है —
गुरुग्राम में कल दो आबकारी अधिकारियों अनिल और अजय के घर रेड में लाखों की नकदी, सोना और जमीन के कागजात बरामद किये गए है –इन दोनों पर रिश्वत के जुर्म में कार्रवाई हुयी है –कल ही फर्जीवाड़े में अर्थ इंफ़्रा के एम् डी अवधेश कुमार गोयल को गिरफ्तार किया गया जिसने फ्लैट खरीददारों को करोड़ों का चुना लगाया
कुछ दिन पहले कर्नाटक के कांग्रेस के एक मंत्री के घर से 175 करोड़ बरामद किया गया और एक अन्य कांग्रेस नेता के बाथरूम से 150 करोड बरामद किया गया -इसके पहले तमिलनाडु में कई लपेटे में आ चुके है नोटबंदी के चलते —

उसके पहले NCP के छगन भुजबल की करोड़ो की संपत्ति कुर्क हो चुकी है और वो जमानत होने से पहले 9 महीने जेल की हवा खा चूका है —

अभी शाम को खबर आयी है कि बेनामी संपत्ति कानून के अन्तर्गत 230 केस रजिस्टर किये गए और 55 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है — जबकि इस कानून को बना कर 1988 में कांग्रेस इसे 26 साल तक बर्फ में दबाये बैठी रही —

ये मोदी का वार है — कोई नहीं बचेगा — अभी ये भ्रष्टाचार पर और जोर से हथौड़ा चलेगा — जो लोग समझते हैं, कुछ नही होता, वो किसी मुगालते में ना रहें — अब समय और हुकूमत बदल चुकी है –