अब हिन्दुओ द्वारा “जय श्री राम” बोलने पर भी बवाल, “जय श्री राम” को बताया भड़काऊ

1713

हिन्दुओ के प्रति सेक्युलर मीडिया वालों के मन में कितनी घृणा और नफरत है ये वाकई देखने लायक चीज है
हिन्दू भले इन्हें पत्रकार समझे पर असल में ये पत्रकार के रूप में कुछ और ही है

आप स्वयं देखिए नमूना.

हुआ ये की कल यूपी के गोरखपुर में अमित शाह ने एक रोड शो किया, और उस रोड शो में कार्यकर्त्ता जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे उसपर देखें ABP न्यूज़ का ये पत्रकार क्या कह रहा है

यानि लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये, उसे ये भड़काऊ बता रहा है, मुस्लिम एरिया में जय श्री राम का नारा लगाने भड़काऊ है, कम्युनल है

अभिसार शर्मा बता रहा है कि भड़काऊ बयान दिए गए, मिसाल “जय श्री राम” अभिसार शर्मा वही पत्रकार है जिसने कांवड़ियों को भी गुंडा बताया था

आप देख सकते है, इन लोगों को हिन्दुओ द्वारा जय श्री राम कहना भी गवारा नहीं, वो दिन भी दूर नहीं जब ये कह दें कि, मुस्लिम एरिया में हिन्दू सांस ले रहा है ये कम्युनल और भड़काऊ है।