अभी तो मैंने गोरखपुर में नाम बदलवाए है, आगे मौका मिला तो पूरे देश में बदलाव दूंगा : योगी

6042

Uttar Pradesh: भले ही यूपी में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है
पर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद के एक प्रबल दावेदार उत्तर प्रदेश में हैं, और ये भी तथ्य है की
यूपी में आदित्यनाथ से अधिक प्रभाव रखने वाला दूसरा नेता यूपी बीजेपी में नहीं है, और यहाँ तक की कार्यकर्ताओं की भी पहली पसंद योगी आदित्यनाथ ही है

जब जब यूपी में चुनाव् होता है मीडिया हमेशा योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेती है
इस बार भी मीडिया वालो ने योगी आदित्यनाथ पर रिपोर्ट दिखाई, रिपोर्ट में मीडिया वालो ने योगी आदित्यनाथ को सांप्रदायिक करार दिया और कहा की योगी आदित्यनाथ ने अपने संसदीय छेत्र गोरखपुर में
बहुत सारे इलाकों के नाम ही बदल डाले, योगी आदित्यनाथ ने उन इलाकों के नाम बदल दिए जिनके नाम मुस्लिम नामों पर थे

साथ ही मीडिया वालो ने रिपोर्ट में कई उदाहरण भी दिए
.
योगी आदित्यनाथ ने मीडिया की इस रिपोर्ट पर कहा की, ये सारे नाम मैंने बदलवाए है, पर मीडिया की रिपोर्ट पूरी नहीं है, मैंने हुमायूंपुर को हनुमानपुर और इस्लामपुर को ईश्वरपुर भी करवाया है

योगी आदित्यनाथ ने कहा की, भारत पर जिन हमलावरों ने हमले किये उनके नाम पर आज भी हमारे यहाँ शहर, कसबे है जो की एक शर्म की बात है

योगी आदित्यनाथ ने कहा की, उन्होंने अभी केवल अपने संसदीय छेत्र के नाम बदलवाए है, अगर उन्हें मौका मिला तो वो पुरे उत्तर प्रदेश और फिर पुरे देश में भी सारे इस्लामिक नाम और निशान हटवा देंगे”

आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ 6 बार से गोरखपुर के लोकसभा सांसद है
और गोरखपुर में तो इनकी तूती बोलती है, योगी आदित्यनाथ दलितों के बीच भी काफी पसंद किये जाते है
क्योंकि पुरे पूर्वांचल में दलितों को जिहादियों से बचाने वाला सिर्फ एक ही शख्स है वो है योगी आदित्यनाथ
इसी कारण योगी भारी मतों से ही अपने सारे चुनाव जीते भी हैं