देखिए इस महिला ने कैसे खोली सपा के ड्रामे की पोल (वीडियो)

3052

नई दिल्ली, 24 जनवरी। समाजवादी पार्टी में परिवारिक कलह के बाद कांग्रेस से गठबंधन हो जाने तक यूपी में जमकर पॉलीटिकल ड्रामा चला। इसके बाद से प्रदेश के मतदाता गुमराह हो गए हैं। ऐसे में परिवार में हुए घमासान के कारण मीडिया में छाई रही समाजवादी पार्टी के इस पूरे ड्रामे का सच जूही दूबे नाम की ये महिला वीडियो के जरिए बता रही हैं।

महिला कह रही है कि किस तरह सपा का बवाल को पूरी तैयारी के साथ रचा गया है, और अंत में सिर्फ भाजपा को हराने की मंशा से कांग्रेस से गठबंधन कर लिया गया। महिला ने एक रेप के मामले में आए मुलायम के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में उस सरकार से महिला सुरक्षा की भला क्या ही उम्मीद की जा सकती है जिसका मुखिया रेप के विषय पर कहता हो कि लड़के हैं गलती हो जाती है। साथ ही महिला ने कहा कि सपा जनता को बेवकूफ न समझे क्योंकि जनता सब जानती है।

.
[vc_video link=”https://youtu.be/zX2zhSL8ufY” align=”center”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here