पुलिस ने फर्जी नोटों के खिलाफ सख्ती और उन्हें सिस्टम से बाहर करने के नाम पर ही नोटबंदी लागू की गई थी और नए 2 हजार के नोट जारी किए गए थे। वैसे जब 2000 के नए नोट आए थे तो कई लोगों ने इसकी तुलना चूरन से निकलने वाले नोटों से की थी। दरअसल इन नोटों का कागज पतला था जो चूरन के साथ मिलने वाले नोटों की याद दिलाया था। एटीएम से ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम से छपे नोट निकलने का यह पहला मामला है।
हालांकि 2000 और 500 रुपए के ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के नोट सामने आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। यह नोट काफी हद तक असली से मिलते हैं और इस वजह से धोखाधड़ी के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, लुधियाना में कुछ दिन पहले एक रिक्शेवाले को 500 रुपए का ऐसा ही नोट पकड़ा कर उससे 450 रुपए वापस भी ले लिए गए थे। संभव है कि ऐसे नोट कहीं न कहीं करेंसी की गड्डियों में शामिल हुए हैं और वहां से एटीएम में पहुंचे हैं।