सावधान: एसबीआई के एटीएम से निकले 2 हजार के नकली नोट, जानें क्या है पूरा मामला

1490

दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम से 2 हजार रुपये के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। एक युवक ने 6 फरवरी को इस एटीएम से 8 हजार रुपये की निकासी की। उनके हाथ 2-2 हज़ार रुपये के 4 नोट आए लेकिन इन नोटों को देखने पर वह हैरान रह गए। जैसे ही यह मामला मीडिया के सामने आया एसबीआई और आरबीआई बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर नोट अपने कब्जे में ले लिए हैं और मामला के तफ्तीश की जा रही है। बता दें कि एटीएम से निकले इन दो-दो हजार रुपये के नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। ऐसे नोट बच्चों के लिए बिकने वाले चूरन के साथ मिलते हैं।

अगले पेज़ पर पढ़ें आगे की चौका देने वाली खबर.