अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बनाया 100 घरों का नया गांव? रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

797

AAGAZ INDIA NEWS : Planet Labs Inc द्वारा ली गई नई सैटेलाइट तस्वीर के जरिए एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन ने एक नए गांव को भारत की वास्तविक सीमा रेखा से लगभग साढ़े चार किलोमीटर भीतर बसाया है। करीब 100 घरों के आसपास कुल मकान बनाए हैं। यह गांव सुबनशिरी जिले के त्सारी चू नदी के किनारे पर बनाया गया है। भारत और चीन के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। दोनों देशों में अब तक सहमति नहीं बन सकी है। दोनों देश सीमा विवाद को लेकर किसी समाधान तक नहीं पहुंच सके हैं।

अगस्त, 2019 और नवंबर, 2020 के बीच की तुलनात्मक तस्वीर

अगस्त, 2019 और नवंबर, 2020 के बीच की तुलनात्मक तस्वीर
अगस्त, 2019 और नवंबर, 2020 के बीच की तुलनात्मक तस्वीर

अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बनाया नया गांव

इस फोटो में साफ देखा जा सकता है की अगस्त 2019 और नवंबर 2020 के बीच चीन कैसे घुसपैठ कर भारत के लिए मुश्किल खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश से भाजपा के सांसद तपिर गाव ने प्रदेश में चीन की घुसपैठ को लेकर पहले ही चेताया था। उन्होंने कहा है कि चीन द्वारा जो गांव बसाया गया है उसमें एक दो लेन की एक सड़क भी है और निर्माण कार्य चीन की ओर से अभी भी लगातार जारी है। चीन इस क्षेत्र में आक्रामक तरीके से निर्माण कार्य चला रहा है। खुद भारत सरकार ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि इस क्षेत्र में चीन आक्रामक तरीके से निर्माण कार्य चला रहा है। अब देखना यह है कि भारत सरकार चीन के इस रवैये पर क्या रुख अपनाती है।

इन खबरों को भी पढ़ें