वाराणसी के पुलिस कप्तान अमित पाठक SSP से बने DIG, नवनीत सिकेरा भी बने IG से ADG

1491

त्तर प्रदेश : 2007 बैच के वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक सहि‍त यूपी के 23 आईपीएस अफसरों को योगी सरकार ने प्रोन्‍नति‍ देकर नए साल का तोहफा दे दि‍या है। कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार सिंह, गोरखपुर के एसएसपी जोगिंदर कुमार, महिला पावर लाइन में तैनात रवि शंकर छवि, तकनीकी सेवा में तैनात  प्रतिभा अंबेडकर, नोएडा कमिश्नरेट में तैनात नितिन तिवारी, ईओडब्ल्यू में तैनात अशोक कुमार थर्ड और एससीआरबी में तैनात अनिल कुमार सिंह भी एसएसपी से डीआईजी बन गए हैं।

एसएसपी अमित पाठक के डीआईजी पद पर प्रमोट होने के बाद नये साल के पहले दि‍न 1 जनवरी 2021, शुक्रवार को एडीजी बृजभूषण ने IPS अमि‍त पाठक के कंधे पर स्टार लगाया और उनके उज्‍जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी।

आईजी से एडीजी बने 1996 बैच के ये आईपीएस

1996 बैच के जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है उसमें आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश, आईजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण, पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट नवनीत सिकेरा, आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश, आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा, डीजीपी मुख्यालय में तैनात आईजी एन रविंदर और एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश अब एडीजी बनाए गए हैं।

ips promotion, up ips officers promotion, ssp amit pathak, navneet sikera ips, ips promotion in up in hindi

डीआईजी से आईजी बने 2003 बैच के ये आईपीएस

2003 बैच के राजेश मोदक, विनय कुमार यादव, हीरालाल, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह और राजेश कुमार पांडे डीआईजी से आईजी बन गए हैं। इस बैच के तीन अफसरों को निलंबित होने के कारण प्रमोशन नहीं मिल सका। इसमें निलंबित डीआईजी अरविंद सेन और दिनेश चंद्र दुबे के अलावा संजय कुमार शामिल हैं।

2008 बैच के इन अधिकारियों को मिला सेलेक्शन ग्रेड

2008 बैच के सुरेश राव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद और सौमित्र यादव को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इस बैच के एन कोलांची को निलंबित होने के कारण सेलेक्शन ग्रेड नहीं दिया गया है। प्रमोशन पाए अफसरों को जल्द ही नए पदों पर तैनात किया जाएगा।

1 COMMENT

Comments are closed.