अहरौरा-मिर्ज़ापुर 70 किलो मीटर नई रेलवे लाईन के लिए 1260 करोड़ की स्वीकृति

1428

मिर्ज़ापुर समाचार: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल का प्रयास रंग लाने लगा है आम बजट में राबर्टसगंज, मुगलसरायं वाया मुधुपुर, अहरौरा 70 किलो मीटर नई रेलवे लाईन के लिए 1260 करोड़ की स्वीकृति होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद दिया केन्द्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के अपना दल व भाजपा के जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं नें राबर्टसगंज, मुगलसरायं वाया मुधुपुर, अहरौरा 70 किलो मीटर नई रेलवे लाईन के लिए 1260 करोड़ की स्वीकृति होने पर माननीया केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल द्वारा मीरजापुर के विकास के लिए निरन्तर प्रयास को सराह है और कार्यकार्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
.
अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहा कि राबर्टसगंज, मुगलसरायं वाया मुधुपुर, अहरौरा 70 किलो मीटर नई रेलवे लाईन बिछ जाने से पूर्वाचंल का यह जिला देश के बड़े शहरों से जुड़कर उद्योग, व्यापार और आम जनता को यात्रा करने में सुविधाओं का विस्तार होगा भाजपा के जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी ने कहा कि ये मांग आम जनता की थी और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल जी के निरन्तर प्रयास से मीरजापुर की आम जनता को रेल यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा हर्ष व्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी, अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, अपना दल प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पुरवार, अपना दल के मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, दिनेश तिवारी, बृजभूषण सिंह, हरिशंकर सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, जगदीश सिंह पटेल, रेलवे बोर्ड के सदस्य डा0 एस0पी0 सिंह पटेल, विजय वर्मा, प्रदेश सचिव डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, घनश्याम पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, संजय उपाध्याय, आदि प्रमुख लोग रहें।