वाराणसी: जनपद वाराणसी के न्यू कॉलोनी ककरमतता निवासी शशि केश तिवारी जो की विद्यार्थी के साथ-साथ पत्रकारिता भी करते हैं उनके द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पिछले 2 दिनों से अपने क्षेत्र में खुद के खर्च से फेस मास्क और सेनिटाइज़र बाँट रहें हैं। जहां सरकार को ये सारी सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए वहाँ एक युवा पत्रकार का इस तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ अकेले मोर्चा लेना काबिले तारीफ है।
बता दें की सरकार द्वारा अब तक किसी भी तरह का मास्क अथवा सेनिटाइज़र जनता को वितरित नहीं किया गया जबकि पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल है जिसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन है जिसमें लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित है इसके बावजूद लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के फैलने पर रोक लगाने की सरकार की मुहिम फेल नज़र आती दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी लोग सड़कों पर आराम से घूमते देखे जा रहे हैं वहीं कुछ दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए रेट से ज्यादा दामों पर सामान बेचते हुए भी नजर आए।
कृपया इस लॉकडाउन का सहयोग करें और अपने घरों से न निकलें, आप सभी से अनुरोध है की अपना बहुमूल्य सहयोग दें।