जमीन विवाद मे लाईसेंसी बंदूक से चली मीरजापुर में गोली, महिला की मौत

1382

AAGAZ INDIA NEWS: कृष्ण कुमार शुक्ला की रिपोर्ट, मीरजापुर के कछवां थाना क्षेत्र के चड़िया गांव में जल जमाव एवम पशु का नाद रखने का विरोध करने पर चली गोली में एक महिला की मौत हो गयी । एक ही पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जमकर चली लाठी डंडे के प्रहार में घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक के साथ दो लोगो को हिरासत में लिया है ।

jamin-viwad-me-chali-goli-7-10

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के जमीन पर एक पक्ष यादव बन्धु अपने पशु बांधते थे । वहां जल जमाव को देखते हुए मिट्टी डाली जा रही थी और आज उस पर नाद रखने की तैयारी हो रही थी । इस दौरान सरोज बिरादरी के लोगो ने प्रतिरोध किया । कहा कि अब या पशु का नाद नहीं रखा जाएगा । जिस पर दोनों पक्ष की महिलाओं में विवाद बढ़ गया ।

इसी दौरान आरोप है कि पूर्व प्रधान पति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी गोली ललदेई यादव उम्र करीब 55 वर्ष के कमर में जा लगी । नजदीक से दागी गयी गोली पेट फाड़ते हुए बाहर निकल गई । महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई । इस घटना से ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया । मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज धनंजय पांडे और थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया । आरोपियों को लाइसेंसी बंदूक सहित हिरासत में ले लिया । तथा एक अन्य की तलाश हो रही है । घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here