वाराणसी:जनपद के मंडुआडीह थाने की 2015 बैच की लेडी सब इंस्पेक्टर शशि सिंह ने थाने में दर्ज वाराणसी के ग्राम-मणिरामपुर अनेई थाना-बड़ागांव जनपद-वाराणसी निवासी को धारा 107/18 498ए/323/504/506/377/406 में वांछित अभियुक्त रौशन शर्मा को मुंबई के समीप थाना नया नगर, ग्रामीण थाणे-जनपद महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है एवं पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्त रौशन पर जनपद वाराणसी के थाना मंडुवाडीह में आईपीसी की धारा 107/18 498ए/323/504/506/377/406 के तहत मुक़दमे दर्ज हैं जिसमें अभियुक्त रौशन काफी दिनों से फरार था और मुंबई जाकर लंबे समय से रह रहा था। बता दें की रौशन शर्मा को लेडी सब इंस्पेक्टर ने सिर्फ एक कांस्टेबल श्रीमंत के साथ मिलकर गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
पुलिस ने मीडिया को आगे दी गई जानकारी में बताया की दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा मुम्बई में दबिश देते हुए रौशन शर्मा को उसके अपराध के बारे में बताने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस द्वारा तलाशी में कुछ और बरामद नही हुआ और उसके बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे ट्रान्जिट रिमाण्ड पर लेते हुए वापस उसे वाराणसी जनपद के थाना मण्डुवाडीह लाया गया जहां पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।