Varanasi में सपाई भूल गये मर्यादा, वरि‍ष्‍ठ नेताओं के सामने कहा – ‘Modi को मारूंगा तमाचा’

2791

Aagaz India News: भारत का प्रधानमंत्री देश का तीसरा नागरिक होता है और वो पूरे देश का वास्तविक शासक होता है, इतना शक्तिशाली व्यक्ति होने के बावजूद हमारा हमारे देश का कानून हमारे प्रधानमंत्री या देश का नेतृत्व करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के छवि बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पाता।

ऐसा ही कुछ है आज के इस विडियो में जो जनपद-वाराणसी का है जिसमे समाजवादी पार्टी की एक जनसभा के दौरान उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता वहाँ मौजूद कई वरि‍ष्‍ठ नेताओं के सामने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमाचा मारने की बात कह रहा है जरा सोचिए जहां लोग चंद वोट के लिए देश के प्रधानमंत्री को ऐसा अपशब्द बोल के सरे आम घूम रहें हो वहाँ एक आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा ?