TVS Apache RR 310s के बारे में वो सारी जानकारी जो आपको कोई और नहीं बताएगा

1253

Aagaz India News: TVS Apache RR 310 को इस साल लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा टू-व्हीलर माना जा रहा है. इसे 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है, इस मोटरसाइकल को कई दफा स्पाय तस्वीरों में देखा गया है, लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अब होसुर बेस्ड इस कंपनी ने इस मोटरसाइकल का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी किया है, इससे इस बाइक की कुछ जानकारियां सामने आईं हैं।

इसके अलावा कंपनी ने TVS Apache RR 310 का वेबसाइट भी शुरू कर दिया है, टीजर वीडियो से ये मालूम हो रहा है कि ये बाइक रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ आएगी।

इस मोटरसाइकल का लोग ब्रेसब्री से इसलिए इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ग्राहकों के लिए इस प्राइस सेगमेंट में ये किफायती फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक होगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की कीमत करीब 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी, इसी प्रकार का इंजन BMW G310R में भी दिया गया है।

भारतीय बाजार में TVS Apache RR 310 का कड़ा मुकाबला मार्केट में मौजूद KTM RC 390 , Benelli 302R और कुछ हद तक Kawasaki Ninja 300 से भी रहेगी जो सुपर रेसिंग बाइक के श्रेणी में काफी पसंदीदा है।

कुछ ख़ास बातें:

CC : 313CC, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन
गियरबॉक्स : 6 स्पीड
ABS ( एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) : हाँ
डुअल डिस्क ब्रेक : फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm
डिजिटल कॉकपिट, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED टेल लैम्प
अपेक्षित मूल्य ₹  1,80,000 – ₹ 2,00,000
अपेक्षित लॉंच तिथि – 6 December 2017